ग्वालियर : IND vs BAN 1st T20 In Gwalior : ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 मैच को लेकर पुलिस प्रशासन ने आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। बजरंग दल हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इस मैच का विरोध करने का ऐलान किया। यही वजह है कि स्टेडियम में काले कपड़े, काले रुमाल, काली टीशर्ट पूरी तरह से प्रतिबंधित है। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले सैकड़ो दर्शकों के काले कपड़े गेट पर ही उतरवाकर टंगवाए जा रहे हैं।
IND vs BAN 1st T20 In Gwalior : वहीं, दूसरी तरफ भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का विरोध कर रहे हिंदूवादी संगठन के 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं को शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोग सड़कों पर बांग्लादेश टीम का विरोध कर रहे थे।
‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ पर अमल हो, तो पांच साल…
7 hours ago