Police force entered the state border regarding Atiq Ahmed

अतीक अहमद को लेकर पुलिस बल प्रदेश की सीमा में हुआ एंटर, शिवपुरी से झांसी की तरफ बढ़ रहा काफिला

Police force entered the state border regarding Atiq Ahmed: अतीक अहमद को लेकर पुलिस बल प्रदेश की सीमा में हुआ एंटर...

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2023 / 07:13 AM IST
,
Published Date: March 27, 2023 7:08 am IST

Police force entered the state border regarding Atiq Ahmed : भोपाल। मध्यप्रदेश की सीमा पर माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस बल पहुंच चुका है। प्रदेश के शिवपुरी से यूपी लेकर जाएंगे। शिवपुरी से झांसी की तरफ काफिला बढ़ रहा है। अतीक अहमद को अभी भी डर सता रहा है। भारी पुलिस बल की सुरक्षा में अतीक अहमद को प्रयागराज पहुंचाया जा रहा है।

 

read more : ट्यूनीशिया में डूबी नाव, 29 लोगों की हुई मौत, 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू 

 

45 पुलिसकर्मियों की टीम साबरमती जेल से अतीक को लेकर लौट रही है। इस टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन हैं। अन्य सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल पहले ही जमा करा लिए गए हैं। पुलिस टीम में IPS अभिषेक भारती, एक अन्य IPS और 3 डीएसपी शामिल हैं। जिस वज्र वाहन में अतीक सवार है, उसमें तैनात किसी पुलिसकर्मी के पास मोबाइल नहीं है।

read more : इन राशियों पर बनेगा ‘धन लक्ष्मी योग’, जातकों पर होगी पैसों की बारिश, हो जाएंगे मालामाल 

फिलहाल, पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से यूपी के झांसी में एंटर करेगा। हालांकि, झांसी से प्रयागराज जाने के दो रास्ते हैं। पहला झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होकर प्रयागराज और दूसरा रूट झांसी से कानपुर रोड से होकर जालौन और वहां से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से सीधे चित्रकूट का रास्ता पकड़ सकते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers