भोपाल। Child Kidnapping Case भोपाल में अगवा बच्चियो की बरामदगी के बाद पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में चौकानें वाले खुलासे हो रहे है। इस मामलें में जांच में सामने आया है कि आरोपियो के दो नेटवर्क काम कर रहे थे, एक गिरोह बच्चियों को भोपाल से अगवा करता था और दूसरा गिरोह दिल्ली में बैठकर बच्चियों के सौदा करता थे।
Child Kidnapping Case महिला डॉक्टर और आरोपी अर्चना सेनी पिछले 8 सालों से एक दूसरे के संपर्क में थे। महिला पिछले आठ सालों से मानव तस्करी की घटना को अंजाम दे रही थी। महिला डॉक्टर अनवांटेड गर्भ को भी ख़रीद कर तस्करी करती थी। बड़ी बच्चियों को देहव्यापार में धकेलने के एंगल से भी पुलिस जाँच कर रही है।
Follow us on your favorite platform: