भोपाल: Arrested Looteri Dulhan क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला 4 बच्चे की मां है और कोरोनाकाल में 15 से अधिक फर्जी शादी की। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि सुहागरात पर पति से जेवर और नगदी गिफ्ट में मांगकर अपने पास रख लेती थी और फिर तरह-तरह के बहाने बनाकर मौका देख फरार हो जाती थी।
Arrested Looteri Dulhan एडिशनल DCP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया लुटेरी दुल्हन सीमा खान पति अल्ताफ खान को दबोचने के लिए पुलिस को दूल्हा बनना पड़ा और शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए में सौदा किया। तलैया थाना क्षेत्र के बुधवारा निवासी लुटेरी दुल्हन मुस्लिम समुदाय की होने के कारण अक्सर बुर्के में रहती थी, जिसके चलते कई बार पुलिस को गलतफहमी का शिकार भी होना पड़ता था।
वहीं गिरोह का सरगना दिनेश पाण्डेय इन महिलाओं को अविवाहित बताकर ठगी कराता था और शादी की सभी रस्म भी पूरी कराकर मोटी रकम ऐंठकर फरार हो जाता था।
Read More: केदारनाथ में चार और श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम, अब तक 41 लोगों की हो चुकी है मौत