मऊगंज: BJP MLA Pradeep Patel arrested मऊगंज में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल से जुड़ा विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने विधायक प्रदीप पटेल को एक बार फिर से गिरफ्तार कर ली है। जिसके बाद वो रेस्ट हाउस नईगढ़ी में नजरबंद है।
BJP MLA Pradeep Patel arrested जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को गुरुवार को ही जमानत मिल गई थी। जिसके बाद समर्थकों के साथ महादेवन मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि विधायक पटेल को विधायक 15 दिन तक देवरा या महादेवन मंदिर नहीं जाने की शर्त पर रिहा किया गया था। लेकिन वो शर्त सुनते ही तिलमिला गए और अपने समर्थकों के साथ महादेवन मंदिर पहुंचे। विधायक को रोकने की कोशिश जब पुलिस ने की तो वे धक्का – मुक्की करके पुलिस की गिरफ्त से छूट कर निकल गए और सीधे देवरा के लिए रवाना हो गए।
मऊगंज विधायक जब अपने समर्थकों के साथ महादेवन मंदिर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दोबारा पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा भाजपा विधायक को वज्र वाहन में बैठाकर रेस्ट हाउस लाया गया है। यहां उन्हें नजरबंद में रखा गया। बताया जा रहा है कि विधायक प्रदीप पटेल को रात में आवश्यक दवाई भी नहीं मिली। यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है।
आपको बतादें कि विवाद एक मंदिर की जमीन को लेकर है। करीब 10 एकड़ जमीन में यहां मुस्लिम और दलित समुदाय का घर बसा हुआ है। लोगों का कहना है कि, उनके मकान पुश्तैनी हैं। इस विवाद को लेकर मुस्लिम समुदाय ने जबलपुर हाईकोर्ट में पिटीशन भी दायर की है। हालांकि, इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है, बावजूद इसके भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।