Jabalpur News: पोहे के पैकेट में निकला ऐसा चीज, देखकर फटी रह गई ग्राहक की आंखें, दो दिन पहले ही खरीदकर लाया था घर

Jabalpur News: पोहे के पैकेट में निकला ऐसा चीज, देखकर फटी रह गई ग्राहक की आंखें, दो दिन पहले ही खरीदकर लाया था घर

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 01:37 PM IST

जबलपुर: Jabalpur News भारत में खाद्य सुरक्षा एक मजाक बनती जा रही है। आए दिन खाने का चीज दूषित होते जा रहा है। चाहे वो ट्रेन में, रेस्तरां में या कारखानों में पैक किया गया भोजन हो। कोई ​भी क्षेत्र अब दूषित होने से अछूता नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां पोहे में जिंदा कीड़ा निकला है।

Read More: Indian Bank Share Price : इंडियन बैंक के लिए कैसा रहा यह सप्ताह, क्या है विश्लेषकों की रेटिंग? 

Jabalpur News दरअसल, पाटन के पुष्पेंद्र सिंह ने तीन दिन पहले पोहे का पैकेट खरीदा था। जिसके बाद आज उन्होंने पोहे का पैकेट खोला तो उसमें कीड़ा रेंगते हुए दिखाई दिया। ये देखते हुए पुष्पेंद्र के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पैकेट में 6 माह की एक्सपायरी लिखा है।

Read More: Pitru Paksha Rashifal : अचानक धन लाभ की प्राप्ति..तुला राशि वालों के लिए बेहद ही खास होगा पितृ पक्ष, पितरों के आशीर्वाद से चमक उठेगी किस्मत

आपको बता दें कि इससे पहले जबलपुर के कटंगी में रहने एक कस्टमर ने दावा किया कि पास की ही एक किराना दुकान से खरीदी गई मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। मैगी नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। कस्टमर अंकित सेंगर ने मैगी में कीड़े निकलने की शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की और बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे।

Read More: New Vande Bharat Express in Jharkhand: पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, भारी बारिश के चलते रद्द हुआ रोड शो

बता दें कि ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया था। जहां एक मिठाई की दुकान के बनाए हुए समोसे में आलू की जगह मेंढ़क निकला था। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत की और जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फेमस मिठाई के आउटलेट का है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो