जबलपुर: Jabalpur News भारत में खाद्य सुरक्षा एक मजाक बनती जा रही है। आए दिन खाने का चीज दूषित होते जा रहा है। चाहे वो ट्रेन में, रेस्तरां में या कारखानों में पैक किया गया भोजन हो। कोई भी क्षेत्र अब दूषित होने से अछूता नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां पोहे में जिंदा कीड़ा निकला है।
Jabalpur News दरअसल, पाटन के पुष्पेंद्र सिंह ने तीन दिन पहले पोहे का पैकेट खरीदा था। जिसके बाद आज उन्होंने पोहे का पैकेट खोला तो उसमें कीड़ा रेंगते हुए दिखाई दिया। ये देखते हुए पुष्पेंद्र के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि पैकेट में 6 माह की एक्सपायरी लिखा है।
आपको बता दें कि इससे पहले जबलपुर के कटंगी में रहने एक कस्टमर ने दावा किया कि पास की ही एक किराना दुकान से खरीदी गई मैगी नूडल्स में जिंदा कीड़े निकले हैं। मैगी नूडल्स पर पैकेजिंग डेट मई 2024 और इसकी एक्सपाइरी डेट जनवरी 2025 दर्ज है। कस्टमर अंकित सेंगर ने मैगी में कीड़े निकलने की शिकायत नेशनल कंज्यूमर फोरम में की और बताया कि पानी में नूडल्स डालते ही कीड़े तैरने लगे।
बता दें कि ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया था। जहां एक मिठाई की दुकान के बनाए हुए समोसे में आलू की जगह मेंढ़क निकला था। जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत की और जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के फेमस मिठाई के आउटलेट का है।
Surya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
3 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
11 hours agoKatni News: इस गांव में 8वीं के बाद पढ़ाई नहीं…
11 hours ago