भोपालः MP Death in MP मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 72 घंटे में 10 हाथियों की मौत मामले को लेकर अब केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बांधवगढ़ में हाथियों की मौत की रिपोर्ट मांगी है। चूंकि हाथियों की मौत प्रथम दृष्टया कोदो की फफूंदयुक्त फसल खाने से मानी जा रही है, लेकिन अभी विशेषज्ञ इसको लेकर एकमत नहीं हैं। अभी लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
MP Death in MP गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथी बीमार हालत में मिले थे। उसी दिन चार हाथियों की मौत हो गई थी। इसके बाद 30 अक्टूबर को भी चार हाथियों ने दम तोड़ दिया था। 31 अक्टूबर को दो और हाथियों की भी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि हाथियों के पेट से बड़ी मात्रा में कोदो मिला है। कोदो में फंगस लगने से टॉक्सिन बनते हैं, जो जहरीले होते हैं। पीएम के दौरान हाथियों के लिवर, फेफड़े और आंतें डैमेज मिली हैं। किडनी भी इन्फेक्टेड मिली है। आशंका है कि फंगस लगी फसल हाथियों ने खाई हो। हालांकि, अभी सटीक कारण नहीं पता चला है। जांच की जा रही है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद अब 6 स्पेशल टीम बनाकर हाथियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। हाथी के हमले के मद्देनजर गांवों में मुनादी भी की जा रही है। इसके लिए 35 कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। उधर, हादसे में जान गंवाने वाले हाथियों के बिसरा और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।