भोपाल : PM Narendra Modi MP Tour : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दौरौं का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर में सभा की थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। बता दें पीएम मोदी 25 जून को अमेरिका से लौटने के बाद राजधानी भोपाल आएंगे। यहां पीएम प्रदेश की जनता को कई सौगात देने जा रहे है।
PM Narendra Modi MP Tour : मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान सबसे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इंदौर-भोपाल और भोपाल-जबलपुर के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित डिजिटल रैली में शामिल होंगे और 10 लाख बूथ वर्कर को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में भी दिखा तूफान बिपरजॉय का असर, राजधानी समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश
PM Narendra Modi MP Tour : प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी शहडोल के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी शहडोल के पखरिया गांव में एक आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे।
Follow us on your favorite platform: