Pradhan Mantri Awas Yoajna
PM Awas Yojana : भोपाल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो महीनों में तीसरा कार्यक्रम होने जा रहा है। चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने और उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को धनतेरस पर गृह प्रवेश कराने वाले हैं। दिवाली आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों को एक नई सौगात दी है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
PM Awas Yojana : बताया जा रहा है कि सबसे पहले धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उसके बाद वह साढ़े चार लाख लोगों को नए घर में प्रवेश दिलवाएंगे। धनतेरस पर साढ़े चार लाख लोगों को नया घर का तोहफा पीएम मोदी देने वाले हैं। खास बात ये है कि एक महीने में मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का ये तीसरा बड़ा कार्यक्रम है। क्योंकि इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी उज्जैन दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने महाकाल लोक का लोकार्पण किया।
PM Awas Yojana : सोमवार को राजधानी के मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ‘गृह प्रवेश‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत मकान ले रखे हैं या मकान बनाए हैं यह मकान धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री पीएम मोदी जनता को समर्पित कर देंगे। पीएम आवास योजना का मुख्य आयोजन वर्चुअल होगा। इस में पीएम मोदी भोपाल से और सतना समेत कई जिलों से भी हितग्राही ऑनलाइन जुड़ेंगे।
PM Awas Yojana : एक माह में यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के लोगों से सीधे जुड़ेंगे। इससे पहले 17 सितंबर को अपने जन्म दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से की थी। इसके बाद हाल ही में पीएम मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया है।