गुना । मध्य प्रदेश में गुना के गुनाहगारों के साथ तस्वीरों का तिलिस्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है और न ही आरोपों की सियासत खत्म हो रही है। आज तो एमपी में गजब हो गया। एनकाउंटर किसी का हुआ और फोटो किसी के साथ वायरल कर दी गई। जाहिर है इस सियासत तो होनी ही थी।
Read more : Gyanvapi Mosque Survey : ‘शिवलिंग नहीं, फव्वारा था, ये हर मस्जिद में होता है’, असदुद्दीन ओवैसी का दावा
दरअसल बीजेपी जिस शख्स का फोटो कांग्रेस नेताओं के साथ दिखाकर उसका एनकाउंटर करने की बात कर रही थी। उसने खुद अपने जिंदा होने की बात कही फिर क्या था। कांग्रेस फ्रंटफुट पर आकर बीजेपी को कठघरे में खड़ा कर रही है।