जबलपुर: देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में कमी आने के बजाए ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां सीनियर प्रोफ़ेसर पर पीएचडी छात्रा ने अस्मत के बदले किस्मत बदलने का आरोप लगाया है।
दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सीनियर प्रोफ़ेसर के तौर पर पदस्थ रवि मिश्रा पर पीएचडी कर रही छात्रा ने आरोप लगाया है कि फेल करने का आरोप लगाकर मेरा रेप किया गया है। मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने बेलबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सीनियर प्रोफ़ेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: बंगालियों की जाति प्रमाणपत्र से हटेगा ‘पूर्वी पाकिस्तान’ शब्द, कैबिनेट की मंजूरी