जबलपुर: Petrol Price Reaches 114 Rs देश मे बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बेकाबू होते जा रहे है। जबलपुर में पेट्रोल के दाम 114 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम 97 रुपए 46 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
Petrol Price Reaches 114 Rs पेट्रोल में जहां सीधे तौर पर 88 पैसे और डीजल में 82 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। बीते 10 दिनों में 9 बार डीजल, पेट्रोल के दामों में इजाफा होने की वजह से आम आदमी पर सीधे असर पड़ा है। डीजल के दामों में वृद्धि होने से सड़क परिवहन और माल ले जाने पर असर पड़ रहा है।
इससे माल भाड़े में वृद्धि होने से सामान की कीमत बढ़ रही है। लोगों का मानना है पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बजाए सरकार को लग्जरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ानी चाहिए और पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी कर आम जनता को राहत देनी चाहिए।
Read More: PDS दुकानों में भी दिया जा रहा मिलावटी खाद्यान्न, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा