Reported By: Owais Ahmed Sheikh
,बड़वानी। Jitu Patwai on BJP : एमपी के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जय बापू जय भीम, जय संविधान यात्रा के संबंध में बड़वानी पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद कहा। जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी गुटबाजी में फंसी हुई पार्टी है। पीसीसी चीफ ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने खुद कहा कि गोविंद राजपूत, भूपेंद्र सिंह को गाली देता हैं भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत को गाली देता हैं। इंदौर में उनके पार्षद सुमित्रा महाजन के पोते के घर फोड़ते हैं, उनके पार्षद ने दूसरे पार्षद को मारा। उन्होने कहा कि लगातार भाजपा जो गुटबाजी कर रही हैं वह देश मे राजनीतिक चरित्र खराब कर रही है। तो मैं कैलाश विजयवर्गीय ने सच स्वीकार किया इसके लिए धन्यवाद।
कांग्रेस पार्टी इस देश की आत्मा की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान की पार्टी है। कांग्रेस पार्टी इस देश के विचार की पार्टी भगवान राम कृष्ण पैगम्बर गुरुनानक महावीर गौतम बुद्ध अम्बेडकर गांधी इनने सबने कहा मानवता की रक्षा करना। इन सब ने कहा ये दुनिया अगर चल सकती सृष्टि चल सकती तो प्रेम से चल सकती है। कांग्रेस पार्टी प्रेम तपस्या त्याग क्षमा बलिदान ओर देश को आजाद करवाने में भी हमने बलिदान दिया और देश की उन्नति में भी दिए और अब संविधान बचाने के लिए भी खून का आखिरी कटरा बहाना पड़ेगा तो तैयार रहेगें।
Follow us on your favorite platform:
MP News : बर्थडे पार्टी में तस्कर के साथ जश्न…
5 hours agoGwalior News : मां – बेटे की मौत में नया…
6 hours ago