Jitu Patwari posted wrong video: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक वीडियो को लेकर सियासी बयानवाजी छिड़ी हुई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। जिसे बाद बीजेपी ने इस वीडियो की जांच कर इसे झूठा साबित कर दिया। इस वीडियो में मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर तालीबानी सजा दी जा रही है। एक युवक डंडे से मासूमों की बेरहमी से पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इस वीडियो को एमपी के जबलपुर का बताया तो बीजेपी ने पटलवार करते हुए ये वीडियो बिहार का बताया है।
Jitu Patwari posted wrong video: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दलित बच्चों की पिटाई का वीडियो जारी कर सोशल मीडिया X पर लिखा था कि दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम #दलित हैं! नरेंद्र मोदी जी, गौर से देख लें कि बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं?
• दोषियों को चिन्हित करें!
• मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें!
• पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!
Jitu Patwari posted wrong video: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की पोस्ट पर सोशल मीडिया X पर आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी को जवाब देते हुए दावा किया कि यह वीडियो मध्यप्रदेश का नहीं किसी और राज्य का है। जीतू पटवारी दूसरे राज्य के वीडियो को मप्र का बताकर बदनाम कर ना करें।
Jitu Patwari posted wrong video: अब इस मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सोशल मीडिया X पर चौतरफा घिरते नजर आ रहें है। अब बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए X पर लिखा कि पता नहीं कांग्रेस झूठ फैलाने का काम क्यों करती रहती है….? कभी दिग्विजय सिंह पाकिस्तान का वीडियो लगाकर उसे एमपी का बताते है,कभी कमलनाथ जी बंगलादेश का वीडियो लगाकर उसे यहां का बताते है…और अब जीतू पटवारी एक वीडियो लगाकर उसे मध्यप्रदेश का बता रहे है,जो कि बिहार का बताया जा रहा है।
पटवारी जी,मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ कोई मुद्दे नहीं मिल रहे है तो कम से कम झूठ तो ना फैलाये। आपकी वर्तमान में मनोस्थिति हम समझ सकते है लेकिन कम से कम झूठ फैलाने का , प्रदेश को बदनाम करने का पाप तो ना करें। भले आपने इस झूठ के सामने आने के बाद अपना ट्वीट डिलिट कर दिया है लेकिन आपको इस महाझूठ के लिये प्रदेश की जनता से मांफी मांगना चाहिए।
Jitu Patwari posted wrong video: उधर इस मामले की पुष्टी जबलपुर पुलिस ने भी कर दी है। जबलपुर एसपी ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है जिसका घटना स्थल जबलपुर जिले का होना नहीं पाया गया है।
Jitu Patwari posted wrong video: गौरतलब है कि 16 फरवरी को भीम आर्मी की पदाधिकारी ने वीडियो को जबलपुर का बता कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। भीम आर्मी की महाराष्ट्र की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नेहा शिंदे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ये वीडियो को पोस्ट किया था।
ये भी पढ़ें- Kamal Nath Update: “कांग्रेस छोड़कर मत जाइए कमल नाथ, लोकसभा की तैयारी करें” पार्टी के नेता ने वीडियो जारी कर की अपील
ये भी पढ़ें- MP Congress Meeting: एमपी कांग्रेस में मची अफरा तफरी, पार्टी ने बुलाई बैठक, तमाम रणनीतिकार होंगे शामिल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago