Patwari Strike New Update: SDM Issue Suspension Order of 8 Patwaris

Patwari Strike : हड़ताल पर गए पटवारियों पर एक्शन, एसडीएम ने एक साथ इतने लोगों को किया निलंबित, संघ पदाधिकारियों को थमाया नोटिस

हड़ताल पर गए पटवारियों पर एक्शन, एसडीएम ने एक साथ इतने लोगों को किया निलंबित, Patwari Strike New Update: SDM Issue Suspension Order of 8 Patwaris

Edited By :   |  

Reported By: Atul Tiwari

Modified Date: July 20, 2024 / 12:43 PM IST
,
Published Date: July 20, 2024 12:43 pm IST

नर्मदापुरमः Patwari Strike New Update मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में लापरवाह पटवारियों पर एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है। एसडीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर एक साथ 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा हड़ताल कर रहे पटवारी संघ के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

Read More : Teacher Raped Student: फिर शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ता, गुरु पूर्णिमा से पहले शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार

Patwari Strike New Update पटवारी प्रवीण मेहरा की मौत के बाद पटवारियों की हड़ताल से राजस्व महाअभियान 2.0 के काम प्रभावित हो रहे हैं। हड़ताल के कारण शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, स्वामित्व के कार्य, नक्शे में तरमीम, समग्र ई-केवायसी, समग्र से खसरे की लिंकिंग, राजस्व प्रकरणों में समयसीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं हो पा रहे। सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण समयसीमा में नहीं हो पा रहा। पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने अनुभाग के 8 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Read More : Reliance Jio New Record: जियो का नया रिकॉर्ड.. कंपनी ने एक बार फिर चीनी कंपनियों को पछाड़ा, डाटा खपत में बना दुनिया का नंबर वन नेटवर्क 

ये लोग हुए निलंबित

मिली जानकारी के अनुसार अनुभाग इटारसी में पदस्थ पटवारी शीतल बड़कुर एवं प्रांजुल पटेल, नर्मदापुरम अनुभाग की डोलरिया तहसील में पदस्थ पटवारी सुजीत नरें एवं तहसील माखननगर में पदस्थ पटवारी योगेन्द्र पवार, अनुभाग सोहागपुर में पदस्थ पटवारी अरुण भदौरिया, हरीश तोमर, सिवनी मालवा में पदस्थ पटवारी अजय सोलंकी, पवन ताम्रकार को निलंबित किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers