ग्वालियर जिले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी |

ग्वालियर जिले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी

ग्वालियर जिले में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पटवारी

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 11:45 AM IST, Published Date : November 26, 2024/11:45 am IST

ग्वालियर, 26 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पटवारी को कथित तौर पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि आरोपी उमा शंकर ने कथित तौर पर जमीन के मालिकाना हक के हस्तांतरण के लिए पैसे मांगे थे। टिकरी गांव के निवासी चंद्रभान गुर्जर ने अपनी मां के नाम पर खड़ीचा गांव में जमीन खरीदी थी और ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए मालिकाना हक बदलने के लिए आवेदन किया था।

गुर्जर की शिकायत के अनुसार, राजस्व विभाग के अधिकारी उमा शंकर ने काम करने के लिए पहले 90 हजार रुपये मांगे, लेकिन बाद में 25 हजार रुपये में सहमति बनी।

गुर्जर द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक लोकायुक्त पुलिस से संपर्क करने के बाद जाल बिछाया गया और सोमवार को भितरवार में तहसील कार्यालय के पास अपने निजी ‘कार्यालय’ में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

निरीक्षक चौहान ने बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)