जबलपुर : Harshita Babele won Miss India Glam International : जिले के छोटे से नगर पाटन की बेटी हर्षिता बबेले ने जयपुर में आयोजित मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल का खिताब जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। पिंक सिटी जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले सीजन 4 के आयोजन में पूरे देश से 30 लड़कियों ने मिस ग्लैम केटेगिरी में हिस्सा लिया था। इसमें जबलपुर की हर्षिता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : भाजपा के कद्दावर नेता केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन, प्रयागराज में ली अंतिम सांस…
Harshita Babele won Miss India Glam International : हर्षिता के खिताब जीतकर वापस आने पर लोगो और परिवार के सदस्यों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। वहीं हर्षिता ने बताया की उन्हें ग्लैमर के साथ साथ बोलना बहुत पसंद है और प्रतियोगिता में भी ग्लैमर दिखाने के साथ साथ लड़कियों के क्राइम से संबंधित बात की और देवी स्तुति गई थी। इसकी वजह से यह खिताब मुझे हासिल हुआ और मैं आगे चलकर पत्रकारिता के क्षेत्र में जाना चाहती हूं।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
3 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
11 hours ago