Passengers will get freedom Railways again restored this service

यात्रियों को झंझट से मिलेगी मुक्ति, रेलवे ने फिर बहाल की ये सेवा

Passengers will get freedom from the hassle, Railways again restored this service

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 9, 2022 6:51 pm IST

(passenger can get easily tickets ) भोपाल : टिकट की बुकिंग को लेकर अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि रेलवे ने यूटीएस की बंद पड़ी सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है हालांकि यह सेवा सिर्फ अभी भोपाल मंडल से सर्विस स्टेशन के लिए जारी किया गया है। जिसके मदद से लोग अब मोबाइल फ़ोन से एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है । इस एप की मदद से आप मासिक सीजन टिकट के साथ प्लेटफार्म टिकट भी खरीद सकते है ।इस एप से टिकट बुक करने के लिए आपको कम से कम 32 मीटर और 5 किलोमीटर के दायरे में होना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh BJP Mission 2023 : 11 July को D. Purandeswari और Nitin Nabin का छत्तीसगढ़ दौरा

यूटीएस कि बंद पड़ी सेवा फिर से हुई चालू

(passenger can get easily tickets ) इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि इस एप को यात्रियों को अपनी पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड करना होगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना की वजह से इस एप को बंद कर दिया गया था। जिसे फिर से लोगो की सहूलित के लिए चालू किया गया है। हालांकि यह सुविधा भोपाल मंडल से सर्विस स्टेशन तक के लिए चालू कि गई है।

 
Flowers