BJP Banned Shivraj Singh!: भोपाल। आज राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की बैठक हो रही है। यहां भाजपा के मंत्रियों की पाठशाला लगी हुई है। विधानसभा सत्र से पहले मंत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम शिवराज को नहीं बुलाया गया। अब इस मामले को विपक्ष ने भुनना शुरू कर दिया है।
BJP Banned Shivraj Singh!: बीजेपी के मंत्रियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व CM शिवराज को नहीं बुलाने के मामले में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि शिवराज सिंह को BJP ने बैन कर दिया है। शिवराज सिंह ने सैंकड़ो घोटाले किये हैं। जनता में शिवराज जी के घपले घोटाले को लेकर नाराजगी हो सकती है।
BJP Banned Shivraj Singh!: इतना ही नहीं आगे डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि अब तो उनके बीजेपी वाले फ़ोटो तक नहीं लगाते। बीजेपी में एक दूसरे को नीचा दिखाने की पुरानी रिवायत रही है। मन्त्रिमण्डल ही अयोग्य है,EVM में गड़बड़ी कर जीते हैं। तो उधर, कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने इस मामले में कहा कि बीजेपी का अंदरूनी मामला है। लेकिन शिवराज जी का समय खराब चल रहा है।
ये भी पढ़ें- Panna news: सांप ने युवती को डसा, तो सांप को अस्पताल लेकर पहुंचा पिता, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें- Poonam Pandey Is Alive: “पूनम पांडे जिंदा है और अपनी मौत की खबर को एंजाय कर रहीं है!” जानें किसने किया ये दावा
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
7 hours ago