Panna Temple Video: मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुस गई राजपरिवार की महारानी, खूब किया हंगामा, हुई गिरफ्तार...देखें वीडियो |

Panna Temple Video: मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुस गई राजपरिवार की महारानी, खूब किया हंगामा, हुई गिरफ्तार…देखें वीडियो

Panna Temple Video: उनकी इस करतूत से इस मंदिर की मर्यादा भंग हो गई। हालाकि अब जीतेश्वरी कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2023 / 04:04 PM IST, Published Date : September 8, 2023/4:04 pm IST

Panna Temple Video : पन्ना। भगवान जुगल किशोर जी मंदिर में जन्मोत्सव के दौरान शर्मनाक घटना हुई। यहां पर पन्ना राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी गर्भ गृह में जबरन घुस गईं। उनकी इस हरकत से भगवान के जन्म के समय की आरती भी पूरी नहीं हो पायी। इतना ही नहीं उनकी इस करतूत से इस मंदिर की मर्यादा भंग हो गई। हालाकि अब जीतेश्वरी कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पन्ना का ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर देश में फेमस है। बुंदेलखंड का ब्रज धाम कहे जाने वाले इस मंदिर में जन्मोत्सव के समय राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी गर्भगृह में घुस गई और व्यवधान उत्पन्न किया। गर्भगृह में किसी का भी प्रवेश वर्जित होने के बावजूद उन्होंने अमर्यादित आचरण किया। जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। इस घटना के दौरान पुलिस और श्रद्धालुओं ने पकड़ कर उन्हे बाहर निकाला। अब हर जगह घटना की निंदा हो रही है। हालाकि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जीतेश्वरी कुमारी पर शासकीय कार्य में बाधा एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराएं लगाई है।

अभद्र आचरण से पुजारी और श्रद्धालु दुखी

Panna Temple Video: हुए इस अभद्र आचरण से पुजारी और श्रद्धालु दुखी हैं, घटना की निंदा की है, कभी पन्ना के प्रतिष्ठित इस राज परिवार के वंशजों द्वारा इस तरह का अभद्र आचरण नए लोगों की भावनाओं को आहत किया है। वहीं मंदिर प्रबंधक ने इस घटना पर दुख जताया है। भगवान जुगल किशोर जी मंदिर के इतिहास में यह पहली घटना है जो इस तरह से घटी और जन्मोत्सव के दौरान पूर्ण आरती भी नहीं हो सकी। जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। पन्ना राज परिवार की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A धार्मिक भावनाएं भड़काना और 353 एवं शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोतवाली में बंद कर रखा गया है। थोड़ी देर में न्यायालय में पेश किया जाएगा।

read more: #IBC24Jansamwad Ujjain: युवा नीति से युवाओं के जीवन में कितना परिवर्तन आया..? IBC24 पर जनप्रतिनिधियों ने दिया जवाब, देखें वीडियो… 

read more: DTU Apprentice Bharti 2023 : DTU में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया