Talk about giving pension to unmarried people : पन्ना। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसके लिए नेताओं और मंत्रियों ने अपनी सक्रियता बड़ा दी है। वहीं पन्ना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, मप्र खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जनता के बीच समस्याएं सुनने पहुंचे और कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Talk about giving pension to unmarried people : पन्ना के बीरा मे खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं कि बीच थे और सभी कि समस्या सुन रहे थे। उसी बीच बीरा निवासी कार्यकर्ता ने ऐसी माँग रखी कि सभी हंसने लगे मंत्री जी ने भी उनकी माँग का ज्ञापन तो लिया पर हंसते हंसते निकल गये।
वहीं जिनकी शादी नही हुई उनको पेंशन की माँग रखी उनका कहना है कि मरने का जन्म का विधवा को सरकार पैसा देती है तो बिना शादी वालो को पेंशन भी दे 600 से 700 हमारी ग्राम पंचायत मैं और 20,000 से अधिक लोग अजयगढ़ क्षेत्र में है।
दिवाली पर चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु जुटे
10 hours agoबांधवगढ़ में दो और जंगली हाथियों की मौत, मृतकों की…
12 hours agoइंदौर-उज्जैन रोड के निर्माण की राह में आ रहे 3,000…
13 hours ago