Talk about giving pension to unmarried people in panna

लोगों ने मंत्री जी के सामने बिना शादी वालों को पेंशन देने की रखी बात, जमकर हो रहा वीडियो वायरल

लोगों ने मंत्री जी के सामने बिना शादी वालों को पेंशन देने की रखी बात:Talk about giving pension to unmarried people in panna

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2023 / 04:32 PM IST, Published Date : May 21, 2023/4:32 pm IST

Talk about giving pension to unmarried people : पन्ना। मध्यप्रदेश में इस साल विस चुनाव होने वाले है। जिसके लिए नेताओं और मंत्रियों ने अपनी सक्रियता बड़ा दी है। वहीं पन्ना जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी लोटपोट हो जाएंगे। दरअसल, मप्र खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जनता के बीच समस्याएं सुनने पहुंचे और कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

read more : IBC24 Jansamvad : बिलासपुर संभाग से जुड़े तीखें सवालों का जवाब दे रहें दोनों पार्टियों के विधायक 

Talk about giving pension to unmarried people : पन्ना के बीरा मे खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह अपने कार्यकर्ताओं कि बीच थे और सभी कि समस्या सुन रहे थे। उसी बीच बीरा निवासी कार्यकर्ता ने ऐसी माँग रखी कि सभी हंसने लगे मंत्री जी ने भी उनकी माँग का ज्ञापन तो लिया पर हंसते हंसते निकल गये।

read more : एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

वहीं जिनकी शादी नही हुई उनको पेंशन की माँग रखी उनका कहना है कि मरने का जन्म का विधवा को सरकार पैसा देती है तो बिना शादी वालो को पेंशन भी दे 600 से 700 हमारी ग्राम पंचायत मैं और 20,000 से अधिक लोग अजयगढ़ क्षेत्र में है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें