Precious diamond found from the mine

Panna News: रातों-रात चमकी दंपति की किस्मत, खदान से मिला बेशकीमती हीरा, कीमत करीब 35 लाख रुपए

Panna News: रातों-रात चमकी दंपति की किस्मत, खदान से मिला बेशकीमती हीरा, कीमत करीब 35 लाख रुपए Precious diamond found from the mine

Edited By :   Modified Date:  July 31, 2023 / 04:22 PM IST, Published Date : July 31, 2023/4:20 am IST

पन्ना: Precious diamond found from the mine मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है। इस धरती ने कई को रंक से राजा बना दिया है। कुछ इसी प्रकार नोएडा निवासी मीणा सिंह पति राणा प्रताप सिंह के साथ हुआ है। जिन्हें एक बार फिर 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके पहले भी इस दंपति को 11 हीरे पन्ना को हीरा खदानों से मिल चुके है।

Rewa News: मंदिर परिसर में हुआ बड़ा हादसा, 35 से ज्यादा लोग हुए घायल, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

जानकारी के अनुसार नोएडा उप्र के निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान लगाने का काम शुरू किया था, जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक अब तक कुल 11 हीरे मिल चुके हैं। एक बार फिर उन्हें 8.01 कैरेट का उज्ज्वल क़िस्म का बेशकीमती हीरा पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है। यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत में लगाई थी। इस खदान में खेत के मालिक विमल सरकार 20% के पार्टनर है।

 

Bilaspur News: ड्रीम प्रोजेक्ट घोटाला मामला, नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश सरकार पर कसा तंज, कही ये बड़ी बात

Precious diamond found from the mine इसके अलावा संजय अधिकारी 5% के पार्टनर है। खदान खेत मालिक की देखरेख में तुआदार गौतम मिस्त्री के द्वारा संचालित की जा रही थी, जिसमे मजदूरों से कार्य करवाकर हीरा उत्खनन का किया था।करीब तीन माह की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है। जिसे खदान मालिक की गैर मौजूदगी में तुआदार गौतम मिस्त्री, खेत मालिक,और पार्टनर के द्वारा हीरा कार्यालय पहुँचकर यह हीरा जमा करवा दिया गया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें