Police made shocking revelation about blind murder

Panna News: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा, इस वजह से की थी प्रेमी ने शिक्षिका की हत्या

Panna News: अंधे कत्ल का पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा, इस वजह से की थी प्रेमी ने शिक्षिका की हत्या

Edited By :  
Modified Date: September 22, 2023 / 10:13 AM IST
,
Published Date: September 22, 2023 10:01 am IST

अमित खरे, पन्ना:

Police Revealed The Murder: पन्ना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है और कुछ दिन पूर्व जंगल में मिली शिक्षिका की संदिग्ध अवास्था में लाश का खुलासा किया। बता दें कि प्रदीप झारिया निवासी अंजनिया थाना बिछिया जिला मंडला कि पुत्री खुशबू झारिया जो कि शासकीय प्राथमिक शाला साहपुरकला मङईयन में पदस्थ थी जो सुबह स्कूल जाने की कहकर गई थी। जिसके बाद वह वापिस नहीं आई है। इसके बाद रितुआ के जंगल में पन्ना कटनी रोड पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के आगे जंगल में करीब 200 मीटर अंदर लाश पड़ी हुई मिली थी।

Read More: Saryu Express News: UP में एक और एनकाउंटर, चलती ट्रेन में महिला के साथ ऐसा काम करने वाला दरिंदा हुआ ढेर, दो अन्य घायल

मृत्तिका के पिता ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई जिसमें पाया गया कि उक्त लाश खुशबू झारिया की है । जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मृत्तिका के पिता द्वारा दिनांक 13 सितंबर 2023 को की गई थी। गुमशुदा के शरीर में धारदार हथियार और पत्थर से चोट के निशान पाए जाने से मामला प्रथम दृष्ट्य हत्या का मामला प्रतीत होने से मौके पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना शाहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Read More: Unemployment In India: 25 वर्ष से कम उम्र के इतने फीसदी युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार, सामने आया हैरान कर देने वाला आंकड़ा… 

विवेचना में पाया गया कि मृत्तिका का उसके गांव के लड़के आनंद गौतम से प्रेम संबंध होना पाया गया। लेकिन मृत्तिका के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था मृत्तिका का चयन संविदा शिक्षक वर्ग 3 में हो गया था तथा आनंद गौतम को चर्म रोग हो जाने के कारण मृत्तिका ने उससे दूरी बना ली थी। जिसके चलते आरोपी आनंद गौतम ने मृत्तिका खुशबू झारिया की हत्या की साजिश रची ।

Read More: Saryu Express News: UP में एक और एनकाउंटर, चलती ट्रेन में महिला के साथ ऐसा काम करने वाला दरिंदा हुआ ढेर, दो अन्य घायल

Police Revealed The Murder: आरोपी आनंद गौतम के द्वारा मृत्तिका को आखिरी बार मिलने के लिए कहा, जिस पर मृत्तिका ने उसे हां कह दिया। आरोपी आनंद गौतम मोटरसाईकिल से अंजनिया से शाहनगर आया और मृत्तिका को तिंदुनी मोड़ के पास उसके स्कूल जाते समय मिला । आरोपी आनंद गौतम मृत्तिका को अपने साथ रितुआ के जंगल में ले गया, जहां मृत्तिका से भाग कर शादी करने को कहा जिस पर मृतिका ने मना कर दिया । इसी बात पर से आरोपी आनंद गौतम गुस्सा में आकर मृत्तिका को चाकू एवं पत्थर मारकर हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया । मामले में विवेचना के दौरान आरोपी आनंद गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

 
Flowers