Reported By: Amit Khare
, Modified Date: April 16, 2024 / 02:08 PM IST, Published Date : April 16, 2024/1:46 pm ISTWater Crisis in Panna : पन्ना। पन्ना जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी की जहां पर आजादी के बाद से मध्य प्रदेश में 70 वर्षों से कई सरकारे आती रही एवं जाती रही। लेकिन मुड़वारी के बाजार मोहल्ला हरिजन बस्ती में पानी की समस्या जस की तस बनी रही। यहां के रहवासी पीने के पानी के लिए दर-दर भटकते रहे और आज भी भटक रहे हैं। जबकि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह ग्राम मुड़वारी जिसके सांसद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा है और पवई विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रहलाद लोधी है।
Water Crisis in Panna : मध्य प्रदेश में विगत 20 वर्षों से भाजपा की सरकार बन रही है लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक पानी की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। इन सब वावजूद अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी और समस्या जस की तस बनी रही। जहां केंद्र सरकार हर घर नल जल योजना के तहत घर-घर शुद्ध पानी पहुंचने का दावा कर रही है। तो वही इस मुड़वारी ग्राम के रहवासी नदी किनारे गड्ढे खोदकर पानी पीने को मजबूर है। जो सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है और जमीनी हकीकत बयां कर रही है।
Water Crisis in Panna : यह तस्वीरे कहने को तो गांव में पानी की टंकी बनी हुई है लेकिन उस पानी की टंकी से सप्लाई होने वाला पानी एक सप्ताह में एक दिन जनता को प्राप्त हो पता है। वही ग्राम की आधी आबादी को टंकी का पानी नहीं मिल पाता है। जिस वजह से यह समस्या ग्रीष्म काल में और बढ़ जाती है। नदी नाले तालाब सब सूख जाते हैं लोग अपने पीने के पानी के जुगाड़ के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर निजी बोरो से पानी का जुगाड़ करते है। हालांकि इस बारे में अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन स्थानीय सरपंच ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
9 hours ago