High speed bike riders clashed fiercely

Panna News: तेज रफ्तार बाइक सवारों की हुई जोरदार भिड़ंत, गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

Panna News: तेज रफ्तार बाइक सवारों की हुई जोरदार भिड़ंत, गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती High speed bike riders clashed fiercely

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2023 / 03:46 PM IST
,
Published Date: July 24, 2023 3:35 am IST

पन्ना: High speed bike riders clashed fiercely दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल दोनों युवको को किया गया रेफर। आज कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएमडीसी के पास ग्राम दरेरा मोड में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

Raipur News: छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी घोटाला, भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- 229 करोड़ रुपए के गोबर का क्या किया गया

High speed bike riders clashed fiercely बताया जा रहा है कि एक शिक्षक जो हिनौती में पोस्टिंग थे वह इसी कार्यक्रम में पन्ना में शामिल होने जा रहे थे तभी एनएमडीसी साइड से आ रही मोटरसाइकिल ने सामने से जोरदार टक्कर मारी जोरदार टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 
Flowers