पन्ना: High speed bike riders clashed fiercely दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत दोनों युवक गंभीर रूप से हुए घायल दोनों युवको को किया गया रेफर। आज कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएमडीसी के पास ग्राम दरेरा मोड में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
High speed bike riders clashed fiercely बताया जा रहा है कि एक शिक्षक जो हिनौती में पोस्टिंग थे वह इसी कार्यक्रम में पन्ना में शामिल होने जा रहे थे तभी एनएमडीसी साइड से आ रही मोटरसाइकिल ने सामने से जोरदार टक्कर मारी जोरदार टक्कर से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पन्ना लाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने के चलते उन्हें पन्ना जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago