Reported By: Amit Khare
, Modified Date: April 8, 2024 / 07:50 PM IST, Published Date : April 8, 2024/7:39 pm ISTFather killed his son: पन्ना। बृजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बडगडी के नया कैम्प निवासी १६ वर्षीय एक किशोर की उसके पिता द्वारा आपस के विवाद को लेकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां मोबाइल की जिद करने पर पिता ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र की हत्या कर उसका शव दफन कर दिया था। तीन महीने बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला आदिवासी का पिता ठेना आदिवासी से करीब तीन माह पूर्व मोबाइल खरीदने को लेकर विवाद हुआ था और तभी से भोला का कोई पता नहीं चल रहा था। जिस पर भोला का बड़ा भाई जो बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता था, जब उसे इस बात की जानकारी लगी तो वह अपने गांव वापिस आया। काफी पूछताछ और जानकारी एकत्रित की परंतु छोटे भाई का कहीं कोई पता नहीं चल सका, जिस पर उसके द्वारा बृजपुर थाना में छोटे भाई के गुम होने की सूचना दी।
Father killed his son: पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारी एकत्रित की। पुलिस द्वारा संदेह के आधार भोला के पिता ठेना से पूछताछ की गई, जिस पर उसके पिता ठेना द्वारा बताया गया कि मेरा अपने पुत्र से आपसी विवाद हुआ था जिस पर हम लोगों द्वारा भोला की हत्या कर दी गई थी और उसके शव को मुंनहगा के नाला में दफन कर दिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपियों की बताए अनुसार मौका स्थल पर पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट शशिकांत दुबे व थाना प्रभारी बृजपुर की उपस्थिति में खुदाई करवाई गई, जिस पर भोला का शव प्राप्त हुआ जिसकी सनाख्त मृतक की मां द्वारा की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मृतक के पिता ठेना, विशाल गौड, पप्पू गौड व बत्तू गौड के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
9 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
10 hours ago