Panna Community Center stirred due to expiry date medicines: पन्ना। कमीशन और भ्रष्टाचार किस कदर हावी है कि मरीजों की जान से सीधे-सीधे खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएमएचओ कार्यालय पन्ना में बने स्टोर रूम से पन्ना जिले के सभी सामुदायिक केंद्रों पर दवाएं भेजी जाती है, लेकिन यह दवाएं 2 माह पहले ही एक्सपायरी हो चुकी हैं। हालांकि जैसे ही यह मामला अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रकाश में आया वैसे हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि ऐसे कई मरीज है जिनको यह दवा वितरित की जानी थी अब अधिकारी एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ रहे हैं हालांकि अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ के पी गुप्ता का कहना है कि दवाई एक्सपायरी है हमने ऊपर लेवल पर बता दिया है इन दवाओं को नष्ट किया जा रहा है।
Panna Community Center stirred due to expiry date medicines: सवाल यह है कि अगर यह एक्सपायरी दवाइयां हो चुकी हैं तो यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक कैसे पहुंची और इस बीच किसने गोलमाल किया। यह सब जांच का विषय है। हालांकि सीएमएचओ ने पांच सदस्य डॉक्टरों की टीम बना दी है, जो जल्द ही सीएमएचओ कार्यालय में रिपोर्ट देगी। IBC24 से अमित खरे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : इंदौर के बाल आश्रम की मान्यता रद्द, हैजा…
7 hours agoइंदौर के कारोबारी संगठन ने साइबर ठगी के कारण यूपीआई…
10 hours agoमध्यप्रदेश के एक गांव में तालाब में डूबे दो लड़के
11 hours ago