CM Yogi Adityanath in Panna पन्ना। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही घंटे रह गए हैं। आज प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन भी है। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी पन्ना के पवई विधानसभा में 11 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पन्ना, अशोकनगर, भोपाल व छिंदवाड़ा में भी दौरा करेंगे।
वहीं, आज प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेता पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे। बता दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5:30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours ago