Panna tiger reserve video: पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के तेंदुए का जब बाघिन से सामना पड़ा तो तेंदुए दुम दबाकर भाग गया। दरअसल p151 यह बाघिन है जो अपने 4 शावको को के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला गेट के बिछुआ रेंज में लगातार घूम रही है। जैसे ही तेंदुए ने बच्चे पर हमला करने की कोशिश की मां ने पहले तेंदुए को खदेड़ा दिया।
Panna tiger reserve video: मादा तेंदूए के खदेड़ने के बाद नर तेंदूआ पेड़ पर चढ़ गया और करीब 1 घंटे तक पेड़ पर ही बैठा रहा। लेकिन बाघिन को अपने शावक की जान की चिंता होने के चलते बाघिन ने तेंदुए को काफी दूर तक खदेड़ा और अपने चार नन्हे शावको की जान बचाई। तेदुएं के जान डर के पेड़ पर चढ़ जाने और मादा तेंदूए द्वारा शावकों को बचाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने जा रहा देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग रिचार्ज ऐप, मेट्रो के लिए DMRC की पहल
ये भी पढ़ें- इस दिन मनाई जाएगी फुलेरा दूज, इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा का है महत्व, जानें इसका महत्व और विधि
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
4 hours ago