Farmer found diamond in Panna

Panna News: पलक झपकते ही चमकी किसान की किस्मत, खेत में सब्जियों के बदले निकलने लगे बेशकीमती हीरे, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

Panna News: पलक झपकते ही चमकी किसान की किस्मत, खेत में सब्जियों के बदले निकलने लगे बेशकीमती हीरे, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

Edited By :   |  

Reported By: Amit Khare

Modified Date:  November 16, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : November 16, 2024/5:23 pm IST

पन्ना। Panna News: देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि, यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। लेकिन आज बात कर रहे हैं ऐसे किसानों की जिनकी जमीन बेशकीमती हीरे उगल रही है। अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं। बता दें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला, जिसे किसान व उसके साथियों के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आ की जा रही है जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे के 4 पार्टनर है।

Read More: Avneet Kaur Hot Pics: एक्ट्रेस के ट्रेडिशल लुक ने चुराया फैंस का दिल, येलो साड़ी में दिखा स्टनिंग अवतार 

दरअसल, किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि, वह और उसके साथी पेशे से किसान है और लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई। तबं से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके है। वही आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है।

Read More: Chandrababu Naidu’s Brother Passes Away: सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का हुआ निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज 

Panna News: बता दें कि, इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था। उन्होंने बताया कि, हीरा मिलने से काफी खुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है और हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चो की पढ़ाई लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। वहीं हीरा पारखी ने बताया कि, उक्त हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो