Pandit pradeep mishra jayenge jail?: मध्य प्रदेश के सीहोर वाले बाबा नाम से प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की मुश्किले बढ़ाती जा रहीं है। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की मौत के बाद भीम आर्मी द्वारा खोला गया मोर्चे ने तूल पकड़ा ही था कि अप एक और परेशानी प्रदीप मिश्रा के सामने आन खाड़ी है। इस बाद पंडित मिश्रा के उपर एक महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 1 करोड़ रुपए का दावा ठोका है।
Pandit pradeep mishra jayenge jail?: दरअसल, इंदौर के रहने वाले शुभम शर्मा और उनकी माताजी विजया शर्मा की ओर से लगाया गया है। सीहोर कलेक्टर, एसपी, पंडित प्रदीप मिश्रा और ट्रैफिक विभाग को 1 करोड़ के मुआवजे का कानूनी नोटिस भेजा गया है। 16 फरवरी को शुभम शर्मा और उनकी माताजी राज्य उपभोक्ता फोरम में एक केस के सिलसिले में जा रहे थे। उस दिन पंडित मिश्रा के रुद्राक्ष वितरण आयोजन को लेकर खासी भीड़ जमा थी। आष्टा से ही भोपाल रूट पर जाम लग गया था। शुभम शर्मा और उनकी माताजी करीब 20 घंटे से ज्यादा समय तक बिना खाए-पिए इस जाम में फंसे रहे।
Pandit pradeep mishra jayenge jail?: अधिवक्ता सोसरिया द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया कि उनके पक्षकार ने 20 घंटे से ज्यादा की प्रताड़ना झेली। कड़कड़ाती धूप में अत्यंत असहज परिस्थिति में गुजारे गए कठिन पल काफी पीड़ादायक थे। इस दौरान ना ट्रैफिक पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया और ना ही जिला प्रशासन ने समुचित कदम उठाए। लाखों लोग जाम में फंसे रहे जिनमें बच्चे-बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल थीं। ना पानी नसीब हुआ और ना ही खाने को कुछ मिला। बुजुर्ग महिला और उसके बेटे ने लिखित माफीनामा भी मांगा है।
ये भी पढ़ें- चंगाई सभा के नाम पर रात के अंधेरे में हो रहा था ऐसा काम, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें- पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला, झगड़ा होने पर लड़के ने कर दिया बड़ा कांड
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीच बाजार में महिला बनकर पैसे मांग रहा था पति,…
8 hours ago