Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari not Havas ka maulvi

Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari : हवस का पुजारी सुना है लेकिन हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता?.. कथा में बरसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari : हवस का पुजारी सुना है लेकिन हवस का मौलवी नहीं। हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता?

Edited By :   Modified Date:  October 1, 2024 / 01:37 PM IST, Published Date : October 1, 2024/1:37 pm IST

छतरपुर। Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। देश विदेश में उनकी कथाओं को काफी पसंद किया जाता है। तो वहीं हिंदू राष्ट्र या फिर अन्य खबरों पर उनकी प्रतिक्रियाएं भी आती रहती हैं। ऐसे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश हुई है। हवस का पुजारी सुना है लेकिन हवस का मौलवी नहीं। हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता?

read more : Mainpuri Newborn Child Death: शर्मसार… स्टाफ नर्स के लालच ने छिनी नवजात की जान, ये शर्त पूरी नहीं होने पर बच्चे को 40 मिनट तक मां से रखा दूर 

Dhirendra Krishna Shastri on Havas ka Pujari  : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं उन्होंने साजिश की और तुमने स्वीकारी है। मुसलमान अपने मौलवियों का अपमान नहीं करते हैं लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं। हम किसी के विरोध में नहीं हैं। प्रायोजित तरीके से लोगों का ब्रन वॉश किया जा रहा है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने ये बयान बोधगया बिहार में कथा के दौरान दिया है।

 

मौलाना शहाबुद्दीन का धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बयान

मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा आपत्तिजनक बातें करते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह उनके नजरिए और उनकी सोच को दर्शाता है। धार्मिक व्यक्ति होकर धर्म के प्रचारकों के खिलाफ वह इस तरह की उलूल-जुलूल बातें करते हैं, उनको शर्म आनी चाहिए। उनको हमेशा अच्छी बात कहनी चाहिए, ऐसी बात कहनी चाहिए जो लोगों के लिए सबक हो। लेकिन वह हमेशा ऐसी बात करते हैं जो आपत्तिजनक हों। उन्होंने सभी धर्म के प्रचारकों को, चाहें वो हिंदू हों या मुसलमान, कटघरे में खड़ा कर दिया है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp