भोपालः Owaisi angry on bulldozer action मध्यप्रदेश के छतरपुर के सिटी कोतवाली थाने पर हमले के बाद हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग विपक्षी पार्टियों के नेता मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं सरकार और भाजपा की ओर से भी लगातार पलटवार हो रहे हैं। इसी बीच अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।
Owaisi angry on bulldozer action ओवैसी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने हाजी शाहजहां अली के 20 हजार वर्ग फुट के मकान को बुलडोजर से बिना उचित प्रक्रिया अपनाए ध्वस्त कर दिया। 30-30 लाख की तीन गाड़ियों को खत्म कर दिया। इससे पता चलता है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मुसलमानों से कितनी नफरत करती है। भाजपा पूरे मुस्लिम समुदाय को सामूहिक सजा दे रही है। सरकार चलती है तो रूल आफ लॉ से रूल ऑफ मॉब के जरिए नहीं।
मध्य प्रदेश सरकार ने हाजी शहजाद अली के 20 हजार स्क्वायर फीट के घर को Bulldozer लाकर Demolish कर दिया Without following due process. मध्य प्रदेश की BJP सरकार कितनी Hatred है मुसलमानो को लेकर, @BJP4India पूरी Muslim Community को collective punishment दे रही है : बैरिस्टर… pic.twitter.com/m8FGXIiXdV
— AIMIM (@aimim_national) August 26, 2024
बता दें कि छतरपुर में थाने पर पथराव के बाद उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले हफ्ते मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली की 20 हजार वर्ग फीट पर बनी आलीशान कोठी तोड़ी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 30 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
MP News: प्रेमी के साथ इस हाल में थी बहू,…
4 hours ago