जबलपुर। Overnight Express will stop at Kareli in Narsinghpur यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने नरसिंहपुर के करेली में ओवरनाइट एक्सप्रेस को स्टॉपेज के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई छोटे स्टेशनों को भी ट्रेनों का स्टॉपेज मिला है।
Read More: BJP सांसद की बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती
Overnight Express will stop at Kareli in Narsinghpur बता दें कि रोजाना जबलपुर से इंदौर के बीच ओवरनाइट एक्सप्रेस चलती है, लेकिन छोटे स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकती थी। अब छोटे स्टेशनों पर भी ओवरनाइट एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा। जानकारी के अनुसार सोहागपुर में जबलपुर-दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस रुकेंगी। जोबा, गजरा बेहरा स्टेशन पर जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी का स्टॉपेज होगा। उचेहरा, झुकेही स्टेशनों पर भी चित्रकूट एक्सप्रेस रुकेगी। वहीं जैतवार स्टेशन पर काशी एक्सप्रेस का स्टॉपेज मिलेगा।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago