One time fee for Recruitment Exam

आयोजित परीक्षाओं की फीस को लकेर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, एक बार के बाद सालभर तक नहीं देना होगा कोई शुल्क

One time fee for Recruitment Exam युवाओं के लिए सरकार की बड़ी राहत:सरकारी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम देनी होगी फीस, एक साल तक कोई शुल्क नहीं

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : April 21, 2023/4:36 pm IST

One time fee for Recruitment Exam: भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकारी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर युवाओं को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, अब मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं में सिर्फ एक बार ही परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। यह नियम भी सभी वर्गों के परीक्षार्थियों पर लागू होगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम आदेश जारी किया है।

One time fee for Recruitment Exam: आदेश में यह भी बताया गया है कि अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन भी एक बार ही करना होगा। पहली बार निर्धारित परीक्षा के लिए ही पोर्टल के साथ संबंधित विभाग की परीक्षा शुल्क लेने का आदेश जारी किया गया है। यह सुविधा भी एक साल तक मिलेगी। मतलब एक साल बाद दोबारा संबंधित पहली प्रतियोगी परीक्षा के लिए शुल्क चुकाना होगा। बता दें कि प्रदेश में 1 लाख 24 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया जारी है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा भी सभी वर्गों पर समान रूप से लागू होगी।

ये भी पढ़ें- “स्वर्ग में रो रहे होंगे मोहन भागवत के पूर्वज”, शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने आरएसएस प्रमुख पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- पिछड़े वर्ग की महिलाओं को विदेश में नौकरी दिलाएगी राज्य सरकार, जानें किसे मिलेगा मौका, आदेश जारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें