सिंगरौली, 25 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बस अड्डे पर खड़ी दो बसों में मंगलवार रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वैढ़न कस्बे के बस अड्डे पर रात 12 बजकर 20 मिनट पर हुई।
कोतवाली थाना प्रभारी निपेंद्र सिंह ने बताया कि बस अड्डे पर दो बस खड़ी थीं। उन्होंने कहा कि पहले एक बस में आग लगी जो बाद में दूसरी बस में भी फैल गई।
उन्होंने कहा कि एक बस में चालक, ‘कंडक्टर’ और ‘हेल्पर’ सो रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि चालक और कंडक्टर बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन वाहन के मध्य भाग में सो रहा ‘हेल्पर’ हरीश पनिका (25) बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बाद में दमकल की गाड़ियों और पुलिस के एक दल ने आग बुझाई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा
सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)