National Youth Day 2025 : Surya Namaskar in MP Colleges

Surya Namaskar in Colleges : 12 जनवरी को प्रदेश के सभी कॉलेजों में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश

Surya Namaskar in Colleges : स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह "युवा दिवस" के रूप में मनाया जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 10:12 AM IST
,
Published Date: January 11, 2025 10:11 am IST

भोपाल। Surya Namaskar in Colleges : स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह “युवा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। “युवा दिवस” पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ ही स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

read more : Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई.. निकल गई पैर की चमड़ी, वीडियो देख कांप उठेगी रूह 

Surya Namaskar in Colleges : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों में प्रदेश की समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 12 जनवरी को प्रात: 9 से 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य-नमस्कार का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो पर संदेश भी प्रसारित होगा, इसके साथ ही सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा।

युवा दिवस पर पूर्वान्ह 11.30 बजे से ‘स्वामी विवेकानंद ‘युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। साथ ही ‘स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी एवं उनके शिकागो व्याख्यान के वीडियो का प्रदर्शन किया जाएगा।

उच्च शिक्षा विभाग ने समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिये कहा है। समस्त शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में होने वाले सामूहिक सूर्य-नमस्कार में मंत्रीगण, सांसद, महापौर, अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक, अध्यक्ष नगरपालिका एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि सहित विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की भी सहभागिता होगी। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में शामिल विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

युवा दिवस कब मनाया जाता है?

युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है, जो हर साल एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

युवा दिवस पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे?

युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, चित्र प्रदर्शनी, और स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान का वीडियो प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन कब होगा?

12 जनवरी को प्रात: 9 से 10:30 बजे तक प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा।

कौन-कौन लोग युवा दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे?

कार्यक्रमों में विद्यार्थी, शिक्षक, मंत्रीगण, सांसद, महापौर, विधायक, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और आम लोग भी भाग लेंगे।

सामूहिक सूर्य नमस्कार का उद्देश्य क्या है?

सामूहिक सूर्य नमस्कार का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना और स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेना है।
 
Flowers