रीवा: On Duty Police Officer Seen Drink Liquor जिले के मऊगंज थाना इलाके में खाकी को बदनाम करते एक आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें आरक्षक दर्शन लाल रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीते नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वह लोगों से बदसलूकी और हंगामा करते भी दिखा।
On Duty Police Officer Seen Drink Liquor मिली जानकारी के अनुसार जवान SAF सेकेंड बटालियन का जवान है मऊगंज थाने की ड्यूटी में तैनात था, जिस पर SP नवनीत भसीन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबन का नोटिस थमा दिया।
Follow us on your favorite platform: