Omicron threat: Siblings who returned to Indore from Nigeria found infected with corona virus

ओमिक्रॉन का खतरा.. नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन मिले कोरोना पॉजिटिव

Omicron threat: Siblings who returned to Indore from Nigeria found infected with corona virus ओमीक्रोन का खतरा : नाइजीरिया से इंदौर लौटे भाई-बहन कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: December 11, 2021 10:25 am IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते खतरे के बीच नाइजीरिया की यात्रा के बाद पांच दिन पहले इंदौर लौटी 14 वर्षीय लड़की और उसके आठ साल के भाई में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पढ़ें- ऐसी क्या बात हो गई कि सुहागरात के बाद दूल्हे ने कर लिया सुसाइड.. सदमे में दुल्हन

कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए भाई-बहन अपनी मां के साथ पिता से मिलने नाइजीरिया गए थे और दिल्ली होते हुए छह दिसंबर को इंदौर लौटे थे।

पढ़ें- धमाके के बाद आसमान में एक के बाद एक उछलते रहे 21 सिलेंडर, विस्फोट से सिहर उठा इलाका.. आग की लपटों से घिरा आसमान

उन्होंने बताया कि संक्रमित भाई-बहन के पिता नाइजीरिया में ही काम करते हैं, जबकि वे अपनी मां के साथ इंदौर में रहते हैं।

पढ़ें- हेलीकॉप्टर हादसा: देश शोक में डूबा है और यह गोवा में डांस कर रही है.. प्रियंका गांधी पर बरसे अमित मालवीय

मालाकार ने बताया, ‘संक्रमित भाई-बहन की मां में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सावधानी के तौर पर दोबारा जांच के लिए हमने उसका नमूना लिया है।’

पढ़ें- महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए, साढ़े तीन साल का बच्चा भी पॉजिटिव

उन्होंने बताया कि संक्रमित भाई-बहन को इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers