Indore dance:इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से गुंडों की रशियन पार्टी का वीडियो सामने आया है। जिसमें रशियन डांसर्स बॉलीवुड गानों पर अश्लील डांस करते दिखाई दे रही है। वहीं गुंडे बदमाश जमकर जाम छलकाते नजर आ रहे है। इसका वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः Shivraj in Mahakal temple:बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे सीएम शिवराज, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए की पूजा
Indore dance:एक तरफ पुलिस नाइट कल्चर अभियान का दावा करती है, तो वहीं दूसरी तरफ गुंडे बदमाशों के हौसले बुलंद है। दरअसल, बदमाशों ने एक रिसॉर्ट में रशियन बुला ली। जहां बॉलीवुड गाने ‘ले ले मजा ले, आई चिकनी चमेली’ जैसे गानों पर अश्लील डांस किया गया। बाहरी इलाके में बने एक रिसॉर्ट में गुंडे बदमाशों ने जमकर जाम छलकाए।
यह भी पढ़ेंः Raipur News: कचरा नहीं हटने से खतरा बढ़ने की आशंका, अभी भी बड़ी संख्या में प्लास्टिक कचरे के बीच खाना खा रहे मवेशी
Indore dance: इतना ही नहीं जाम के साथ अश्लील रशियन डांस भी होता रहा। यह वीडियो तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के स्काय लाइन रिसॉर्ट का बताया जा रहा है। आपकों बता दें कि कुछ दिन पहले पब के अंदर रशियन डांस का एक वीडियो भी सामने आया था। शहर में रशियन डांस के प्रोग्राम की होड़ मची हुई है। एक बार फिर रशियन डांसर्स का वीडियो सामने से कई तरह के सवाल उठने लगे है
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
4 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
5 hours ago