Objectionable pamphlets distributed in Muslim-majority areas have increased the ruckus

रिवर्स… ‘लव जिहाद’, पोस्टर पर फसाद! चुनावी साल में RSS, बजरंग दल जैसे संगठनों से किसको डर?

रिवर्स... 'लव जिहाद', पोस्टर पर फसाद! Objectionable pamphlets distributed in Muslim-majority areas have increased the ruckus

Edited By :  
Modified Date: May 25, 2023 / 12:07 AM IST
,
Published Date: May 25, 2023 12:07 am IST

निहारिका शर्मा/रवि सिसौदिया, इंदौर: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है। ऐसे में सियासी तपिश के बीच वर्ग विशेष से जुड़े मुद्दे भी चर्चा में हैं। इंदौर में 2 दिन के भीतर 2 ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। जो लव जिहाद बनाम रिवर्स लव जिहाद के तौर पर सामने आ गई हैं।

Read More : मधवाल ने बिखेरा जलवा, पांच विकेट झटककर मुंबई को दिलाई जीत, 81 रन से हारकर IPL से बाहर हुआ लखनऊ 

दरअसल, इंदौर के राऊजी बाजार थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाके में बांटे गए आपत्तिजनक पर्चे से बवाल बढ़ गया है। खुला खत नाम के पर्चे में RSS और बजरंग दल समेत तमाम हिंदू सगंठनों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। वर्ग विशेष की महिलाओं के लिए लिखे गए इस पर्चे में कहा गया है कि लव ट्रैप में बहन-बेटियां न फंसें। ये पर्चा जब एक हिंदू महिला के हाथ लगा। तब मामले का खुलासा हुआ। महिला बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और पर्चों को जब्त किया है।

Read More : भीषण सड़क हादसा : यात्री वैन डिवाइडर से टकराई तीन लोगों की मौत, कई लोग हुए घायल… 

वहीं, दूसरी ओर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया। द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद एक हिंदू युवती की आंखें खुलीं और उसने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का केस दर्ज कराया है। पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी युवक शिकंजे में है।

Read More : इस पार्टी के विधायक को 6 महीने की जेल, पंचायत चुनाव के दौरान कर दिया था ये कांड, जानें पूरा मामला

एक ही शहर और दो दिन में दो विपरीत मामले लव जिहाद वर्सेज रिवर्स लव जिहाद के मुद्दे की तरह सामने आ रहे हैं। खुला खत बांटे जाने को बजरंग दल संयोजक ने हिंदू संगठनों के खिलाफ साजिश बताया है। वहीं भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे खिलाफ खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चुनावी साल की तपिश में नए -नए मुद्दे अभी सियासत का पारा और बढ़ाएंगे, लेकिन फिलहाल लव जिहाद का मुद्दा अभी चरम पर बना हुआ है।

 
Flowers