Objectionable clothes worn on Indira Gandhi statue

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ अभद्रता, मूर्ति को पहनाए आपत्तिजनक कपड़े, गुस्साए लोगों ने कही ये बात

Objectionable clothes on Indira Gandhi statue : इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : November 12, 2022/12:14 pm IST

अनूपपुर : Objectionable clothes on Indira Gandhi statue : शहर में बना इंदिरा चौराहा असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है। शाम होते ही यहां असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं और अड्डेबाजी करते हैं। इसी बीच हर के प्रमुख चौराहे में लगी हुई पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने मूर्ति पर आपत्तिजनक कपड़े पहना कर अभद्रता की है।

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत, गंभीर रूप से घायल हुए 22 लोग, 1 की हुई मौत 

स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल

Objectionable clothes on Indira Gandhi statue : इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ पर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगो का कहना है की अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से जिला कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर पालिका पार्षदों ने मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कदम उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : खुद का गुनाह छुपाने के लिए मां ने अपने प्रेमी से करवाई नाबालिग बेटी की शादी, सुहागरात के दिन हुआ ये कांड 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मूर्ति का शुद्धिकरण

Objectionable clothes on Indira Gandhi statue : मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की शुद्धिकरण कर उन्हे गंगा जल से नहलाया गया है। शुद्धीकरण के बाद फूल माला पहनाई गई है। इस कृत्य अनूपपुर जिले में काफी आक्रोश नजर आ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें