भोपालः मध्यप्रदेश NSUI के नवनियुक्त अध्यक्ष आशुतोष चौकसे का एक ऑडियो और वाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में अध्यक्ष आशुतोष चौकसे कार्यकर्ताओं को पद देने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। ऑडियो और चैटिंग वायरल होने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। चौकसे ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए क्राइम ब्रांच में शिकायत की है।
Read more : कमजोर हुआ चक्रवात ‘असानी’, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
वायरल वाट्सएप चैटिंग में एक दावेदार को अध्यक्ष बनने के लिए 5 लाख रुपए तक देने की बात कह रहा है। वहीं उसके उत्तर में उसे लिखा गया है कि तुम्हारा एक साथी 9 (लाख रुपए) देने को रेडी है। बता दें कि भोपाल के आशुतोष चौकसे को 7 मई को एनएसयूआई का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
12 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
14 hours ago