NSUI help gulshan: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में 2 साल के भाई के शव को लेकर बैठा 8 साल के मासूम का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने मासूम गुलशन और उसके परिवार के प्रति मदद का हाथ बढ़ाया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने मप्र एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे को निर्देश दिए। चौकसे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार पीड़ित परिवार से बात कर गुलशन की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी ली और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें- अपने बॉयफ्रेंड से ये 5 बातें छिपाती हैं लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान
NSUI help gulshan: मदद का हाथ बढ़ने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी तारीफ करते हुए कहा “आशू चौकसे को व नीरज कुंदन को हार्दिक बधाई। बहुत नेक काम किया आपने”। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ऐसे दृश्य देखकर कलेजा फट जाता है। जीवन व्यर्थ लगता है वायरल वीडियो में दिख रहा बालक गुलशन जिसके लिए शिक्षा ही वो जरिया है जिससे भविष्य बेहतर किया जा सकता है। इसलिए मध्यप्रदेश एनएसयूआई इस बालक की स्कूली शिक्षा का जिम्मा लेती है और हर संभव सहायता हम हमारी तरफ से देंगें”।
ये भी पढ़ें- नीदरलैंड की महिला फुटबॉल टीम की कप्तान वीनेंडाल चोट के कारण यूरो से बाहर
NSUI help gulshan: मुरैना एनएसयूआई के कार्यकर्ता रोहित ने तत्काल गुलशन के घर पर पहुंच कर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे से फोन पर बात करवाई और परिवार को तत्काल राशन और जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई गई। साथ ही बच्चे की पढ़ाई का पूरा जिम्मा लिया। इस दौरान आशुतोष चौकसे ने मुरैना प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि जिस तरह जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही हैं प्रशासन शिवराज सरकार की तरह गुंगा बहरा हो चुका “जैसा शासन वैसा प्रशासन” जोकि संविधान के विरुद्ध हैं
Sharabi Video Viral : ‘थोड़ी सी जो पी ली है…’…
6 hours ago