NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar ; भोपाल। मध्य प्रदेश का एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि एक बार फिर चर्चा में है। इन दिनों विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र संगठन एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है। एनएसयूआई ने विवि के कुलपति पर संगीन आरोप लगाते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम राजभवन पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है।
NSUI protest against RGPV Vice Chancellor and Registrar : एनएसयूआई नेता रवि परमार के नेतृत्व में सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता नोटों की माला और ज्ञापन लेकर राजभवन पहुंचे। जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर आरजीपीवी विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं राजभवन के अधिकारियों को नोटों की माला के साथ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर चपरासी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। विश्वविद्यालय में खुलेआम पेपर बेचें जा रहे हैं। साथ ही परमार ने 5 हजार रूपए में पेपर बेचने वाला वीडियो भी ज्ञापन के पेनड्राइव में देते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
45 mins ago