NSS and NCC cadets will also do election duty in Madhya Pradesh

NSS और NCC कैडेट्स भी करेंगे चुनाव ड्यूटी, शुरू हुई ट्रेनिंग, छात्र-छात्राओं ने जताई खुशी

NSS और NCC कैडेट्स भी करेंगे चुनाव ड्यूटी, शुरू हुई ट्रेनिंगः NSS and NCC cadets will also do election duty in Madhya Pradesh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: June 23, 2022 3:34 am IST

ग्वालियरः Election duty of NSS and NCC cadets नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव में इस बार ग्वालियर जिला प्रशासन और पुलिस एक अनोखा प्रयोग करने जा रहा है। मतदान केंद्रों में NSS-NCC कैडेट्स की ड्यूटी लगेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  छात्रों को बड़ा झटकाः रविशंकर विश्वविद्यालय ने कम की इस विषय की सीट, जानिए कितने विद्यार्थी ले सकते हैं एडमिशन 

Election duty of NSS and NCC cadets प्रशासन को हर बार चुनाव में स्टाफ की कमी से जूझना पड़ता था। जिसके चलते प्रशासन इस बार NSS और NCC कैडेट्स को विशेष पुलिस अधिकारी बनाने की पहल की है। इसके लिए NSS के 352 और NCC के 85 कैडेट्स का चयन किया गया है। जिनकी जीवाजी यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

Read more :  फोन टैप पर बवाल, आरोप संगीन.. उठे सवाल! टैप कांड पर फिर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत

खास बात ये है कि चुनाव में अच्छा काम करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया जाएगा। छात्र छात्राएं अपनी नई ड्यूटी के लिए खुश नजर आ रहे हैं। कैडेट्स की ड्यूटी मतदान केंद्र के अलावा पूरे परिसर में लगाई जाएगी। जिससे आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा सके।

Read more : युवाओं के लिए खुशखबरी: 40 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द होगी भर्ती, यहां के सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 

 
Flowers