Van Vihar National Park Ticket Price Hike

Van Vihar National Park Ticket Price Hike : अब महंगा हुआ वन विहार घूमना.. सरकार ने जारी की नई दरें, आज से ही देना होगा अतिरिक्त शुल्क

Van Vihar National Park Ticket Price Hike : राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में पर्यटकों के प्रवेश के लिये संशोधित दरें जारी कर दी गई हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 12:38 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 12:38 pm IST

भोपाल। Van Vihar National Park Ticket Price Hike : मध्यप्रदेश शासन वन विभाग द्वारा वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में पर्यटकों के प्रवेश के लिये संशोधित दरें जारी कर दी गई हैं। यह दरें 7 नवम्बर, 2024 से प्रभावशील होंगी। प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से सूर्यास्त उपरांत सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 300 रुपये, 5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक आयु के बच्चे 150 रुपये, 5 वर्ष तक आयु के बच्चे नि:शुल्क और सम्पूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति) 1500 रुपये देय होगा।

read more : MP Gram Panchayat Sachiv Bharti 2024 Notification : ग्राम पंचायत सचिव की भर्ती.. नोटिफिकेशन हुआ जारी, इतनी तारीख को होगा इंटरव्यू 

Van Vihar National Park Ticket Price Hike : संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने बताया कि प्रवेश के लिये संशोधित दरों में पैदल भ्रमण प्रति व्यक्ति 25 रुपये, स्वयं की साइकल से 30 रुपये, उद्यान की साइकिल से 40 रुपये, दोपहिया मोटर वाहन 2 व्यक्ति 80 रुपये, ऑटो रिक्शा चालक सहित अधिकतम 4 व्यक्ति 120 रुपये, हल्के 4 पहिया वाहन अधिकतम 5 व्यक्ति 300 रुपये, हल्के 4 पहिया वाहन 5 व्यक्ति से अधिक क्षमता वाले 500 रुपये, मिनी बस अधिकतम 20 व्यक्ति 1100 रुपये, बस 20 से अधिक व्यक्ति 2200 रुपये, गोल्फ कॉर्ट से भ्रमण (प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त) प्रति व्यक्ति 60 रुपये, 5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे 40 रुपये, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे नि:शुल्क, पूरी गोल्फ कॉर्ट अधिकतम 6 व्यक्ति 400 रुपये और प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 100 रुपये, 5 वर्ष से अधिक 12 वर्ष तक की आयु के बच्चे 30 रुपये, 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे नि:शुल्क तथा सम्पूर्ण वाहन (अधिकतम 6 व्यक्ति) 1000 रुपये देय होगा।

 

संचालक ने बताया कि बैटरी-चलित वाहनों के लिये उपरोक्त दरों की 75 प्रतिशत राशि देय होगी। शुल्क में प्रत्येक 3 वर्ष में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिसे 5 तक पूर्णांकित किया जायेगा। विदेशी पर्यटकों के लिये शुल्क दोगुना होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp