MP Govt Soon Launch Mehati Yojna: भोपाल। आज मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का पांचवा दिन है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोमवार को अंतरिम बजट यानी लेखानुदान विधानसभा में पेश किया था। इस पर मंगलवार को चार घंटे चर्चा होना प्रस्तावित है। आज सदन में प्रदेश की बदहाल सड़कों का मुद्दा गूंजा इसपर जमकर हंगामा हुआ। जिसका जबाव देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अब मोबाइल से गड्ढे भरे जाएंगे।
MP Govt Soon Launch Mehati Yojna: सदन में कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने प्रदेश की सड़क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। इस पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सदन को बताया कि जल्द ही मोबाइल एप की मदद से गड्ढे भरे जाएंगे। इसके लिए सरकार महती योजना ला रही है। जिसकी मदद से आम लोग गड्ढों के फोटो मोबाइल से खींचकर एप में भेजेंगे।
MP Govt Soon Launch Mehati Yojna: यह तस्वीर संबंधित जिले के अधिकारियों के पास पहुंच जाएगी। तय समय सीमा में इन सड़कों की मरम्मत करनी होगी। उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। मरम्मत के बाद अफसर को ही फोटो भी अपलोड करनी होगी कि काम पूरा हो गया है। मध्य प्रदेश में सड़कों के गड्ढे भरने मोबाइल एप आएगा।
ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024: एमपी विधानसभा में दिखा दिल्ली किसान आंदोलन का असर, हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेसी
ये भी पढ़ें- Youth Congress Assembly siege: इन मुद्दों से भटकाना चाहती है सरकार, इसलिए कांग्रेस कर रही विरोध
Ram Barat: बाबा महाकाल के लड्डू से मुहं मीठा करेंगे…
11 hours ago