Now no tension... the date of admission in the college has been extended

अब नो टेंशन…बढ़ा दी गई कॉलेज में एडमिशन की तारीख, इस डेट तक ले सकेंगे प्रवेश

Now no tension... the date of admission in the college has been extended, till this date you will be able to take admission

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: July 19, 2022 11:49 am IST

date of admission in the college has been extended :भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से एडमिशन के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू की जाएगी। यूजी व पीजी की खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए मंगलवार से एक और अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग की जानी है । यह काउंसलिंग बीते दिनों समाप्त कर दी गई थी लेकिन प्रदेश के कालेजों में यूजी व पीजी के  करीब चार लाख सीटें खली पड़ी होने की वजह से उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को चौथे चरण की काउंसलिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत अब विद्यार्थियों को एक और मौका मिलेगा जिससे वह कॉलज में एडमिशन ले सकेंगे ।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल

सीएलसी चतुर्थ चरण की काउंसलिंग आज

date of admission in the college has been extended; आज से CLC के चौथा राउंड की काउंसलिंग की जाएगी जिसके जरिए विद्यार्थियों को एडमिशन का  एक और  मौका मिलेगा ।आपको बता दें कि लाखो खली पड़ी सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा यह कदम उठया गया है। सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत आवेदक 19 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। जिसके जरिये विद्यार्थी एक से अधिक कालेजों में आवेदन जमा कर सकेंगे। वही इस आवेदन के साथ किसी  भी तरह का दस्तावेज शामिल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया में आवेदकों को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। जिसका सत्यापन 30 जुलाई को किया जाएगा।

यह भी पढ़े; 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

उच्च शिक्षा विभाग ने तारीखों में किया संसोधन

date of admission in the college has been extended;सीबीएसई बोर्ड द्वारा परिणाम जारी करने में देरी होने की वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान है। सीबीएसई ने अब तक 12वीं परीक्षा टर्म-2 का परिणाम जारी नहीं किया है। जिसकी वजह से विद्यार्थी कंफ्यूज है क्या करें या क्या न करें । इस मामले की गम्भीरता को समझते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाते हुए तारीखों में संसोधन करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़े:छत्तीसगढ़ के इस ​विधायक को नक्सलियों ने दी चेतावनी, गांव में न घुसने देने ग्रामीणों से की अपील..जानें पूरा मामला

यूजीसी ने जारी कि एडवाइजरी

date of admission in the college has been extended:  इस बारे में जानकारी देते हुए यूजीसी ने उच्च शिक्षा विभाग सहित सभी प्रदेश के कालेजों और विश्वविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर सीबीएसई के परिणाम आने के बाद एक और अतिरिक्त राउंड की काउंसलिंग चलाने के निर्देश दिए है। ताकी विद्यार्थियों का साल बर्बाद न हो।

 
Flowers